जमुई/सिकन्दर, लोजपा में फुट के बाद चिराग पासवान के द्वारा निकाला गया आशीर्वाद यात्रा के दौरान आज जमुई सांसद चिराग पासवान लोजपा शेखपुरा होते हुए सिकंदरा पहुँचे जहाँ से वे जमूई कार्यक्रम स्थल जमूई गए. इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने धनराज सिंह कॉलेज पीरीहिंडा के समीप अपने सांसद चिराग पासवान का गर्मजोशी से स्वागत किया.सांसद चिराग पासवान ने कहा आपका कैमरा खुद बताएगा यह जन समर्थन नहीं जनसैलाब है और अभी तो कोई चुनाव का पर्व भी नहीं है और लोगों का इतना समर्थन मिल रहा है.बिहार की 12 करोड़ जनता हमारे साथ है.
वही इस आशीर्वाद यात्रा में सिकन्दरा के सभी कार्यकर्ता दूर दिखे. इस आशीर्वाद यात्रा में सिकंदरा सहित आसपास के कार्यकर्ताओं ने रुचि नहीं दिखाई. चिराग पासवान का स्वागत जमुई शेखपुरा बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से किया परंतु स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में जायदातर कार्यकर्ता जमूई के थे. बता दें कि लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान के निधन के बाद जमूई सांसद चिराग पासवान पहली बार सिकंदरा पहुंचे जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी होने के बाद भी सांसद अपने कार्यक्षेत्र के जनता का हाल-चाल भी नही लिए.
सिकन्दरा के लोग चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा में शामिल नहीं होना क्या साबित करता है कि इस आशीर्वाद यात्रा में सिकंदरा की जनता एवं सिकंदरा के कार्यकर्ता चिराग को आशीर्वाद देने से दूर जा रहे हैं. सिकन्दरा मुख्य चौक पर भी कोई कार्यकर्ता या समर्थक नही दिखे हां पर जमूई के कार्यकर्ता एवं गाड़ियों के काफिले से यह तो साबित होता है कि चिराग को जमूई की जनता ने भरपूर सहयोग दिया है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट