सिकंदरा सावन के पवित्र महीना का आरंभ हो चुका हैं।ऐसे में आज युवा सेवा सिकन्दरा के सदस्यों ने बोल बम बोल बम हर हर महादेव के गगनचुंबी उद्घोष के साथ आज सभी सदस्य का जत्था सिकन्दरा के दुखरहन स्थान से निकला। बता दे कि यह शिविर बिगत 10 साल से सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर देवघर जाने वाले डाक बम व कांवड़ियों की सेवा के लिये रविवार को सिकंदरा से दर्जनों वाहनों पर सवार सैकड़ों युवाओं का जत्था बांका जिला के जिलेबिया मोड़ के लिये रवाना हुआ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण से निकला जहाँ युवकों का यह कारवां जुलूस की शक्ल में ढोल नगाड़े के साथ बाजार के रास्ते सिकंदरा चौक स्थित जगदम्बा मंदिर पहुंचा। जहां से पुरानी चौक होते हुए युवाओं का जत्था जिलेबिया मोड़ के लिये प्रस्थान किया। युवा डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू भगत ने हरी झंडी दिखा कर युवाओं के जत्थे को जिलेबिया मोड़ के लिए रवाना किया। डाक बम व कांवड़ियों की सेवा के लिये जिलेबिया मोड़ में सिकंदरा प्रखंड युवा डाक सेवा समिति के द्वारा शिविर का निर्माण किया गया है। जहां पूरे सावन माह तक चलने वाले इस शिविर में सिकंदरा प्रखंड युवा डाक सेवा समिति के द्वारा कांवड़ियों के लिये प्राथमिक चिकित्सा व विश्राम से लेकर गरम पानी, मालिश, नींबू पानी, शरबत व फलाहार की मुफ्त व्यवस्था की गयी है।
इस बाबत युवाओं के दल का नेतृत्व कर रहे सिकंदरा प्रखंड युवा डाक सेवा समिति के अध्यक्ष मंटू भगत ने बताया की लगातार आठ वर्षों से युवा डाक सेवा समिति के सदस्य सुल्तानगंज से जल भर कर बाबाधाम जाने वाले शिवभक्तों की सेवा को लेकर उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी को लेकर वर्ष 2020 एवं 2021 में श्रावणी मेला स्थगित रहने के कारण शिविर नहीं लगाया गया। वहीं दो वर्षों के अंतराल के बाद पुनः शुरू हुए श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ियों एवं डाक बम की सेवा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। शिविर को लेकर जिलेबिया मोड़ के समीप भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।
वहीं शिविर में कांवड़ियों के मनोरंजन को लेकर समय समय पर जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने युवाओं के इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह के प्रयासों से 100 किलोमीटर की दुरी तय कर बाबाधाम जाने वाले कांवड़ियों को काफी राहत मिलती है साथ ही सामाजिक सद्भाव भी मजबूत होता है। इस मौके पर सिकन्दरा थाना अध्यक्ष एसएसबी के जवान सहित युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार भगत गगन कुमार सूरज कुमार,डॉ सचिदानन्द,राकेश कुमार,प्रवीण पांडेय,संजय केशरी,सोनू कुमार,मोनू कुमार अमन कुमार,के साथ साथ कई सदस्य मौजूद थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट