जमुई/सिमुलतला बीते महीने गादीटेलवा गांव में हुए डायन के आरोप में दो मासूम बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में आरोपियों पर जल्द कुर्की जप्ती की कार्रवाई होगी. उपरोक्त बातें शनिवार को जमुई आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने सिमुलतला थाना का औचक निरीक्षण के उपरांत कहा.उन्होंने जोर देकर कहा इस कांड के प्रोग्रेस रिपोर्ट को मैंने देखा और कई दिशा निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया है.इस कांड में शामिल सभी आरोपियों कि गिरफ्तारी शीघ्र होने कि बात कही.पुलिस अधीक्षक ने इसके अलावा भी कई अन्य कांडो का समीक्षा किया.उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की जप्ती आदि की स्थितियों को भी देखा.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सिमुलतला थाना के लिए बन रहें नव निर्मित भवन को देखना था. वर्षा के बीच अधीक्षक ने छाता के सहारे बन रहे भवन को चहुंओर घुम घुम कर निहारा. एसपी प्रमोद मंडल अधिकारियों के साथ चंद्रमंडी थाना कि और निकल गए. निरीक्षक के दौरान एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, झाझा सर्किल निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार, अवर निरीक्षक कांत प्रसाद,सहायक अवर निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ सैफ,बी.एम.पी. के जवान उपस्थित थे.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट