चकाई,जमुई के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने गुरुवार को दोपहर बाद चकाई रेफ़रल अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले अस्पताल में घूम- घूम कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही सभी कर्मियों की हाजिरी रजिस्टर की जांच पड़ताल की. उन्होंने अस्पताल के भवन जर्जर देखकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट भेजने की बात कही.
सीएस ने अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतिदिन वैक्सीनेशन की गति को भी तेज करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने दवा स्टॉक एवं टीबी दवा स्टॉक कक्ष की जांच पड़ताल की. साथी मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ एसएस दास से मरीजों की संख्या, चिकित्सकों की संख्या एवं प्रतिदिन मरीजों की उपस्थिति की संख्या की भी जानकारी प्राप्त की.
सिविल सर्जन ने बताया कि वह भी जिले में हाल ही में पदस्थापित हुए हैं. इसलिए समय निकाल कर प्रतिदिन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का जांच पड़ताल कर रहे हैं. ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. इस अवसर पर आईसीडीएसपी समीम अख्तर, अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, हेड क्लर्क सुधीर कुमार,लेखापाल जगदीश यादव, बीसीएम सुनील कुमार, आयुष चिकित्सक डॉक्टर उमेश शर्मा, फार्मासिस्ट विनय चौधरी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट