बरहट ,सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य के निर्देश पर मंगलवार को जीडी कंपनी कमांडर शान्तनु कुमार नायक व सीआरपीएफ के जवानों ने बरहट स्थित कैंप परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान जवानों ने आम, अमरूद, कटहल, सागवान, निम, सीसम ,अशोक के अलावा एक सौ फलदार एवं छायादार पौधा लगया। इस मौके पर कंपनी कमांडर ने शान्तनु कुमार नायक जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है। मानव जीवन के लिए वृक्ष का बहुत महत्व है। इस लिए हम सभी लोग कम से कम अपने जीवन में एक एक पौधा लगाने की संकल्प लें, ताकि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण मुक्त बातावरण का निर्माण हो, एक वृक्ष सो पुत्र समान होता है। प्राकृति और स्वास्थ्य की रक्षा वृक्ष पर ही निर्भर है। उन्होंने आम लोगों से एक एक पौधा लगाने की अपील किया।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट