जमुई, सीआरपीएफ 27 जुलाई, 1939 को ब्रिटिश राज के तहत क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में यह अस्तित्व में आया. आजादी के बाद, देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम को लागू करने के साथ सीआरपीएफ अस्तित्व में आया था .सीआरपीएफ विश्व का प्रथम अर्ध सैनिक बल है सन 1939 से लेकर अभी तक लगभग कुल 260 बटालियन तैनात है. जो भारत के विभिन्न राज्य में तैनात हैं. यह बल भारत देश में आंतरिक सुरक्षा नक्सल समस्या चुनाव ड्यूटी एवं अलगाववादी आतंकवादी जैसी समस्या हेतु तैनात होकर आम जनता को सुरक्षा प्रदान करती आ रही है.
इस शुभ अवसर पर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें बिहार राजय में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान जिन्होंने पिछले 1 वर्ष में उत्कृष्ट कार्य किए उन सभी अधिकारियों और जवानों को सीआरपीएफ के महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा प्रशस्ति डिस्क एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.विगत 1 वर्ष में 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित जिला जमुई नवादा में मुंगेर में अपनी तैनाती के दौरान परिचालननिक ड्यूटी एवं बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी ड्यूटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप आज पुलिस महा निरीक्षक विहार सेक्टर पटना सीआरपीएफ शिर्डी हेमंत प्रियदर्शी आईपीएस के द्वारा कमांडेंट 215 बटालियन श्री मुकेश कुमार, द्वितीय अधिकारी श्री ललन कुमार ,उप कमांडेंट श्री विजेंद्र कुमार मीणा एवं उदय प्रताप सिंह,धीरज अहमद, पुरुषोत्तम कुमार ,दामोदर रसोईया कुल 9 अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति डिस्क एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए महोदय ने बताया कि भविष्य में आप सभी इसी प्रकार अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाए रखने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे.अंत में सभी कार्मिक व उनके परिवार को शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुमित कुमार श्री संजय कुमार,श्री राम सिंह ,कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह,नितेश कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट