बरहट:- प्रखंड अंतर्गत के नक्सल प्रभावित चोरमारा गांव के स्कूली छात्रों में शिक्षा की ललक को देखते हुए 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य सोमवार को तीन स्कूली छात्रों को साइकिल वितरण किया। इस मौके पर 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बल एवं पुलिस प्रशासन आप सभी ग्रामीणों के साथ है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आप लोगों का आधारभूत समस्याओं को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना। इसलिए कर आप लोग निर्भीक होकर अपना अपना दैनिक कार्य करते रहें और पुलिस प्रशासन का साथ दें ।
बताया जाता है कि 1 माह पूर्व अभियान के दौरान कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने चोरमारा ओर जमुनियाटांड़ आसपास इलाके के स्कूली छात्रों को पैदल ही लक्ष्मीपुर स्कूल जाते हुए देखे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत किया तो बच्चों ने बताया था कि गांव के आसपास विद्यालय नहीं होने की वजह से पैदल ही प्रत्येक दिन लक्ष्मीपुर स्कूल जाते हैं जिस कारण आने जाने में काफी समय निकल जाता है और विद्यालय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। बच्चों की समस्या को देखते हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट ने साइकिल बितरण किया है।