मलयपुर स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन कैंप परिसर में सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य , द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार, मनोज कुमार ,उप कमांडेंट बीके चौधरी, एवं विजेंद्र कुमार मीणा सहित जवानों ने संयुक्त रुप से 300 आम ,अमरूद ,कटहल ,अशोका ,सागवान ,शीशम ,पीपल, गमहार आदि पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर अधिकारी एवं जवानों को संबोधित करते हुए 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्षों के अभाव से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। जिसका असर सभी जीवधारियों पर पड़ रहा है। वृक्षों के कारण ही मनुष्य को अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते हैं।
जेएनवी विद्यालय में मनरेगा योजना के तहत 400 पौधों का किया गया वृक्षारोपण
जेएनवी विद्यालय बरहट में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। बरहट पंचायत की मुखिया जितनी देवी ने पंचायत योजना अंतर्गत नारी शक्ति वाटिका का लोकार्पण किया। इस वाटिका में मनरेगा योजना के तहत 400 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने भी भाग लिया तथा पौधारोपण किया। जानकारी देते हुए प्रमुख रुबेन कुमार सिंह कहा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर इस योजना का विशेष महत्व है ।हम सबों का कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल, जंगल एवं हरियाली बचाए रखें ताकि उन्हें एक सुरक्षित वातावरण, भरपूर ऑक्सीजन तथा जल एवं हरियाली मिलता रहे। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि अपने अपने घरों के सामने, सरकारी जमीन, सड़क किनारे पौधारोपण करें।
वहीं मुखिया जितनी देवी बच्चों को बताया की प्रकृति की गोद में बसा जेएनवी के प्रांगण में नारी शक्ति वाटिका का लोकार्पण काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा वृक्षारोपण से ना सिर्फ शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है बल्कि बल्कि यह हमारे आसपास के वातावरण को भी शुद्ध एवं हरा भरा रखता है जिस कारण लोगों का मानसिक विकास होता है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू सुधाकर नाथ, मनरेगा के जेई, पीटीए, पीआरएस, ग्रामीण बिट्टू यादव,फौजदारी मांझी, कृष्णा हैंब्रम, अभय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट