चकाई पुलिस ने वर्ष 2020 के सितंबर माह में थाना क्षेत्र के बैजा गांव स्थित एक सीएसपी में लाखों रुपए के हुए चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि चकाई थाना के बैजा गांव स्थित राजीव चौधरी के ग्राहक सेवा केंद्र में पच्चीस सितंबर की रात चोरों ने एक लाख से अधिक की संपत्ति मोबाइल आदि चुरा लिए था. इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.वही पुलिस वैज्ञानिक तकनीक आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.
इसी क्रम में घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया गया और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जाने लगा. इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस ने घटना में शामिल बास्की पोद्दार को बांका जिले के कुसमतरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल सिमुलतला थाना क्षेत्र के मोहपतिया गांव निवासी नवीन पासवान एवं अजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.इस अभियान में अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं कृष्णानंद यादव आदि शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
सीएसपी में लाखों रुपए के हुए चोरी मामले में बांका और सिमुलतला से तीन गिरफ्तार
