जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरा में सीएसपी संचालक से हुई लूट में 24 घंटे के अंदर लूटे गए रुपयों के साथ 5 अपराधी और लाइनर को गिरफ्तार किया है. जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त 5 अपराधी नीतीश कुमार उर्फ संतोष कुमार पिता बैजनाथ महतो , भुल्लो,थाना सिकंदरा जिला जमुई, वीरेंद्र कुमार पिता केशव यादव,सिकंदरा, जमुई,नवीन कुमार उर्फ पूजा कुमार पिता त्रिभुवन प्रसाद,बलवापर, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा, लक्ष्मण कुमार पासवान पिता राजू पासवान,चकचर, थाना कोरमा, जिला शेखपुरा तथा शंकर कुमार पिता दिलीप साव, शेखपुरा मोहल्ला बंगाली पथ, जिला शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से लूटी गई रकम में ₹340600, तीन मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन, लूटे गए रुपयों से खरीदा गया नया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त डंडा जिस पर खून लगा हुआ है, अभियुक्त का जैकेट जिस पर खून लगा हुआ है, तथा सीएसपी संचालक का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड,एटीएम कार्ड, सीएसपी संचालक की पत्नी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड तथा लूटा हुआ चांदी का सिक्का बरामद हुआ है.
देखें वीडियो,CSP संचालक लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए पैसे हुआ बरामद
आपको बताते चलें कि बीते 20 जनवरी को सीएसपी संचालक तरुण कुमार सिकंदरा के लछुआर सबलबिगहा मुसहरी के पास अपने कर्मचारी सौरभ कुमार के साथ ₹476000 लेकर घर जा रहा था. रास्ते में करीब 5:00 बजे सबलबिगहा मुसहरी के पास एक बाइक नंबर जे एच 10 एडी 5046 से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने तरुण कुमार और उसके स्टाफ को मारपीट कर जख्मी कर दिया था और रुपयों से भरा बैग जिसमें तरुण कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासबुक ,चांदी का सिक्का इत्यादि समान लेकर भाग गया था. इस लूट के मामले में सिकंदरा थाना में कांड संख्या 28/21, दिनांक 21 जनवरी 2021 भारतीय दंड संहिता की धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन होने से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. टीम के छापामारी दल में सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव साहा एवं एसपी सेल जमुई की टीम शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट