जमूई/चकाई,गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव द्वारा चलाये जा रहे अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार (आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार) जमूई चेप्टर के तत्वाधान में चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलुडीह मैदान में सीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया.मुख्य अतिथि जिला पार्षद गोबिंद चौधरी एवं पशु क्रुरता निवारण निरीक्षक टुनटुन पासवान,राजीब रंजन पांडेय,मंटू उपाध्याय,शालिग्राम पांडेय ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों के सम्मान में अपनी बातें रखी. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टाइगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टाइगर इलेवन के तरफ से प्रणव कुमार ने धुंआधार 54 गेंदों पर 13 छक्के और 6 चौके की मदद से 124 रन बनाया और अपनी टीम का स्कोर 15 ओवर में 198 रन पहुचाया.
जबाब में एसडीएस की टीम ने 11.3 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।इस तरफ टाइगर इलेवन ने 80 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया. टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए मेन ऑफ द मैच और सीरीज का पुरुस्कार प्रणव कुमार को दिया गया. लेट्स इंस्पायर बिहार-जमूई चेप्टर के समन्वयक बिधूरंजन उपाध्याय ने बताया की टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था. जबकि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार जमूई चेप्टर द्वारा युवाओं को प्रेरित करने के लिए फाइलन मैच में रनर एवं वीनर टीम को अभियान का कप एवं प्रश्पति पत्र प्रदान किया गया.
यह अभियान बिहार के युवाओं का एक स्वैच्छिक समूह है. जो अपनी मातृभूमि के समृद्ध विरासत से प्रेरित होकर व आईपीएस विकास वैभव के मार्गदर्शन में नव बिहार गढ़ने की ठानी है. टूर्नामेंट का आयोजन रॉयल स्टार क्लब कमिटी लिलुड़ीह के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में किया गया. अम्पायर की भूमिका में रिंकू कुमार एवं गोल्डन कुमार ने अपना योगदान दिया. जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में रमेश,ऋषव एवं प्रमीत कुमार ने अपने जलवे बिखेरे. इस अवसर पर कमिटी के सदस्य राजीव कुमार,पिंटू कुमार,प्रियरंजन कुमार,शिवम कुमार समेत सैकड़ों लोग मोजूद रहे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट