बरहट/जमुई, 18 मई को सुखलेवा के सीएसपी संचालक कर्मी रणवीर कुमार सिंह से लूटपाट मामले का खुलासा बरहट थाना में बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के पास से लूटपाट में उपयोग की गई एक ब्लैक कलर की गाड़ी संख्या बी आर 46 डी1235 बाइक के साथ 12 हजार रुपया भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के गांव गम्हरिया निवासी मोहम्मद सफीक अंसारी का पुत्र मोहम्मद साजिद अंसारी, खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव निवासी ब्रह्मदेव विश्वकर्मा का पुत्र विनोद विश्वकर्मा गांव के ही निरंजन सिंह का पुत्र राजू सिंह है. सरगना के मास्टरमाइंड विनोद विश्वकर्मा पहले भी कई बार कई संगीन मामले में जेल जा चुका है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 18 मई की सुखलेवा सीएसपी संचालक कर्मी रणबीर कुमार सिंह मलयपुर स्थित एसबीआई खादीग्राम शाखा से 96 हजार रुपये लेकर अपने बाइक से सुखलेवा स्थित तेतरिया सीएसपी केंद्र जा रहा था, तभी तेतरिया से करीब 100 मीटर पहले पुलिया के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने मारपीट एवं पिस्तौल का भय दिखाकर रुपया छीन कर खादीग्राम की ओर भाग गया था.
इस घटना की शिकायत पीड़ित ने बरहट थाना में दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ सौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई राजेश रंजन यादव ,एएसआई बिगन मुंडा एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल की गई. जिसके बाद छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूटपाट कांड में शामिल मोहम्मद साजिद अंसारी को गिरफ्तार किया.पुलिस के पूछताछ में साजिद ने बताया कि वह अपने साथी बम बम सिंह ,शिखंडी पासवान ,विनोद विश्वकर्मा एवं राजू सिंह के साथ मिलकर इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था तथा लूटपाट का पैसा मोहम्मद साजिद ने विनोद विश्वकर्मा एबं राजेश सिंह को हिस्सा में 15 -15 हज़ार रुपये देने तथा बाकी पैसे को बम बम से एवं सुखणडी पासवान द्वारा रख लेने की बात भी स्वीकार की है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्दी उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर कांड संख्या 381/21 के प्राथमिकी अभियुक्त लालदेव यादव उर्फ लालू को पिस्टल के साथ जमुनियातरी गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 8 जिंदा कारतूस एवं एक विवो कंपनी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट