पटना, सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा बिहार में कल अट्ठारह बालवाड़ी केंद्र खोला गया है। संस्थान द्वारा लगातार शिक्षा से वंचित वैसे गरीब और निस्सहाय परिवार के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से बालवाड़ी केंद्र खोलकर समाज में शिक्षा की नई अलग जगाने का कार्य किया जा रहा है। संस्थान द्वारा बच्चों को उचित शिक्षा देने के साथ ही पोषाहार युक्त भोजन भी मुहैया कराया जाता है। संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा अभी तक बिहार में कुल 425 बालवाड़ी केंद्र खोले जा चुके हैं। और आगे भी निरंतर बिहार के अलग-अलग जगहों में बालवाड़ी केंद्र खोला जाएगा।
दिनांक 20/10/21,को 18 केंद्र खोला गया, जिसमें सुल्तानगंज महेन्द्ररु वाड नंबर 49,सेविका का नाम संगीत कुमारी,गोरिचक प्रेखण्ड पुनपुन वाड नंबर 3 ,9,10,,सुधा कुमारी, सुपनचक फतुहा वाड नंबर 9 पचरुखिया , सेविका का नाम नेहा कुमारी, वाड नंबर 10, प्रेती सिंग,फतुहा वाड नंबर 27, सेविका का नाम खुशबू कुमारी,गौरीकुण्डा फतुहा वाड नंबर 5, गाँव बिखुआ फतुहा वाड नंबर 6, सेविका का नाम आयुष कुमारी,सेविका गुडिया कुमारी गाँव हैवतपुर वाड नंबर 2 खुसरुपुर,सेविका कुमारी सरिता, गाँव किशमिसया मोहीदपुर वाड नंबर 6,
सेविका मान्ती देवी वाड नंबर 2, गाँव मोसिमपुर प्रखण्ड खुसरुपुर पटना,सेविका नितु कुमारी,गाँव बेकेटपुर वाड नंबर 2, सेविका पूनम देवी वाड नंबर 3, खिदोरपुर खुसरुपुर,सेवीका रिम्पी देवी वाड नंबर 6 मोनदपुर फतुहा, सेविका मुन्नी देवी वाड नंबर 10 गाँव बरुना फतुहा,सेविका सुमन कुमारी वाड नंबर 5 करा परुसराय नालन्दा,सेवीका निलम कुमारी,वाड नंबर 4 ,करा पसुराय नालन्दा जिला बिहार को नियुक्त किया गया है। नए बालवाड़ी केंद्र के उद्घाटन के दौरान सचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनाथ,सुपरवाइजर सोनू कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क