बरहट,215 बटालियन सीआरपीएफ व जमुई पुलिस ने बरहट के भंरारी जंगल से आईडी बम व नक्सलियों ने जुड़ा कई अन्य समान को जब्त किया है। बताया जाता है कि नक्सलरोधी अभियान के तहत बरहट के जंगलों में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में 215 बटालियन सीआरपीएफ द्वितीय कमांडेंट मनोज कुमार, उप कमांडेंट बिके मीणा ,सहायक उप कमांडेंट प्रणब प्रकाश ,सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, जीडी शांतुन कुमार नायक के संयुक्त नेतृत्व में भरारी के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
इसी दौरान भरारी के जंगल में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व नक्सलियों से जुड़ा कई साहित्य को बरामद किया गया। वही एक कैन आई डी बम को भी बरामद किया गया। जिससे कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के साथ जंगल में ही विस्फोट कर दिया। बताया जाता है की सुरक्षा बलों को हानि पहुचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा बम व कारतूस रखा गया था। जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा समय रहते ही नक्सलियों के मंसूबों को बेनकाब कर दिया गया।
बरामद सामग्री में आईईडी 15 किग्रा, गोला बारूद,वाकी टॉकी,मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, पेंसिल सेल ड्यूरासेल ,नक्सल वर्दी,दैनिक उपयोग के कपड़े,वायलेट ,की रिंग, नक्सल झंडा, नक्सल बैनर , आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, मनोरमा ज्वैलरी बिल बुक , फंड कलेक्शन, रसीद बुक , एसबीआई चेक बुक, नक्सल तस्वीरें ,बड़े आकार की कुंजी , ग्रामीण बैंक पासबुक ,क्लॉथ किट बैग, सिम कार्ड, नक्सली वर्दी व साहित्य समेत कई अन्य सामान को बरामद किया गया है।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट