जमुई के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने पर बिहार सरकार से इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से बात कर गंभीरता से जांच कराने के लिए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के एक नवयुवक जो अपने अभिनय के कारण पूरे भारत में लोकप्रिय था. 3 दिन पूर्व उसकी दुखद मृत्यु आत्महत्या करने के कारण हुई. इस घटना से ना केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. आत्महत्या करने के पीछे उनके करीबियों ने साजिश की ओर इशारा किया है. सभी का मानना है कि उनकी आत्महत्या के पीछे फिल्म जगत में हो रहे गुटबंदी हैं. कईयों ने कहा है कि बाहरी होने के नाते बड़े निर्माताओं ने गुटबंदी कर उनका बहिष्कार कर दिया था,जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करना पड़ा. पिछले 3 दिनों से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में इसी तरह की चर्चाएं सुर्खियों में बनी हुई है.
भविष्य में कभी किसी बिहारी युवा के साथ ऐसी घटना ना घटे इसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी मांग करती है कि बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से से बात कर इस मामले को गंभीरता से जांच करवाएं और महाराष्ट्र सरकार से उन सभी पर कार्यवाही करने को कहें, जो गुटबंदी करके छोटे शहरों से आए प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने से रोकते हैं.
साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि अपने माता-पिता व परिवार को छोड़कर बिहार के युवा दूसरे प्रदेश में अपने सपनों को पूरा करने जाते हैं. मुझे लगता है कि दूसरे प्रदेश में वे सुरक्षित रहें यह जिम्मेवारी भी बिहार सरकार की बनती है. इस विषय में तत्परता से जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए. ताकि ना सिर्फ स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले बल्कि दूसरे प्रदेश में रह रहे बिहारियों का विश्वास बिहार सरकार पर और मजबूत हो सके.
जिन लोगों ने ऐसे हालात बनाए जिसके कारण #sushantsinghrajput को आत्महत्या करना पड़ा उन सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।बिहार सरकार इस विषय पर हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से बात करे और सुशांत को न्याय दिलवाए ताकि भविष्य में कोई और गुटबंदी(Groupism) का शिकार ना हो।#JusticeForSushant pic.twitter.com/Zm1ZYTt9mm
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) June 18, 2020