जमुई, केंद्र सरकार की सेना बहाली की अग्नीपथ योजना के विरोध की आंच आज तीसरे दिन जमुई पहुंच चुकी है. अग्नीपथ योजना का बिहार समेत कई राज्यों में छात्रों द्वारा 3 दिन से उग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध किया जा रहा है. जमुई में सैकड़ों छात्र सुबह से कई घंटों तक सड़कों और रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन किया है. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में छात्र जमुई के कचहरी चौक पहुंचकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए.
सैकड़ों की संख्या में छात्र पैदल ही प्रदर्शन करते हुए जमुई रेलवे स्टेशन की ओर आगे बढ़ गए. अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप लाइन पर प्रदर्शन करते हुए बैठ गए. लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह व मलयपुर थाना अध्यक्ष राजबर्धन कुमार के द्वारा पहले तो प्रदर्शनकारियों को पतौना चौक पर समझा-बुझाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी इतना उग्र था कि पुलिस पदाधिकारियों का एक ना सुनी और जमुई रेलवे स्टेशन पहुंच कर खूब हंगामा किया.
कई घंटों तक प्रदर्शनकारी छात्र रेलवे पटरी पर बैठे रहे. अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, एएसडीएम प्रकाश कुमार रजक, समेत वरीय पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर उग्र प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा-बुझाकर रेलवे पटरी को खाली कराया. जिसके बाद धीरे धीरे प्रदर्शन कर रहे छात्रों का हुजूम तितर बितर होकर प्रदर्शन को समाप्त किया. प्रदर्शन की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही.
वही सड़क पर भी प्रदर्शनकारियों के वजह से कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह जगह पर जमुई पुलिस की टीम मौजूद थी. जमुई पुलिस और प्रशासन की सजगता की वजह से प्रदर्शनकारियों जमुई में किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम नहीं दे सके. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक साह, आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया था.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट