पीड़ितों ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार कर लगाई कार्रवाई की गुहार
गिद्धौर, अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार पर थाना क्षेत्र के सेवा,सरसा व केतरु नवादा गांव के आधा दर्जन लोगों ने घुस लेकर कार्य नही करने का आरोप लगाया है. उक्त गांव के सभी ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी जमुई,अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीडीसी जमुई से डाक के माध्यम से लिखित शिकायत कर कर्मचारी पंकज कुमार पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार द्वारा शिकायत कर्ताओं से जमीन संबंधित कार्य को करने के एवज में लगभग एक लाख पचास हजार रुपय नाजायज रुप से ऐंठ लेने व पिछले छह महीने से कार्यालय का चक्कर कटवाने की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों से की है.
पीड़ित सेवा पंचायत मुखिया के चाचा शंकर साव ने बताया कि पंकज कुमार ने मुझसे दाखिल खारिज करने के एवज में 28000 रुपये व सेवा गांव की मीणा देवी से पांच हजार रुपये ऐंठ लिए है. सरसा गांव के लक्ष्मण मोदी ने दस हजार,मानकी यादव ने 32000,बिनोद मोदी ने 48000,नीरो भगत ने 40000,पूर्व पंसस प्रकाश पासवन ने पांच हजार रुपये व केतरु नवादा गांव निवासी गणेश यादव ने दो हजार रुपये छह माह पूर्व ही दाखिल खारिज व मोटेशन के नाम पर नाजायज राशि ऐंठ लिए जाने का आरोप सीआई पंकज कुमार पर लगाया है.
पीड़ित व शिकायत कर्ताओं ने बताया कि राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार द्वारा बीते वर्ष के अप्रैल माह में ही हम सबों से दाखिल खारिज करने के एवज में नाजायज तरीके से लाखो रुपये रुपय ऐंठ लिए गए है और आज नए वर्ष का फरवरी माह आरंभ हो चुका है. लेकिन हम सबों के जमीन का दाखिल खारिज व मोटेशन से संबंधित कार्य नही किया गया है. कर्मचारी द्वारा झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी जा रही है. जिसकी वजह से थक हार कर हम सबों ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार कर उक्त घूसखोर कर्मचारी पंकज कुमार पर कड़ी कार्रवाई करने व हम सबों के लंबित पड़े कार्यो को अविलंब पूर्ण करवाने की गुहार लगाई गई है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क