गिद्धौर, मध्य विद्यालय सेवा के प्रांगण में लॉक डाउन का पालन करते हुए ग्रामीणों ने मीटिंग को रखा जिसमें उपरोक्त समस्यों पर चर्चा हुई,जर्जर पड़े सड़क एवं बिजली की बदहाल स्थिति पर वहां के ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया।उनके द्वारा यह भी बतलाया गया की मध्य विद्यालय सेवा के पीछे खेत के ऊपर ग्यारह हजार की तारों ने झूला का आकार ग्रहण कर लिया है,जिधर से किसानों व ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है,जिससे हताहत होने की संभावना बनी रहती है। वहीं सड़क की हालत को लेकर सांसद से लेकर विधायक तक एक बार धरना, कई दफा पत्ताचार के माध्यम से अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई परन्तु स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई है। बतातें चले वहीं बैठक में यह भी तय किया गया पहले सेवा में ही एक सांकेतिक धरना का आयोजन किया जाएगा यदि तब भी सरकार कुंभकर्ण नींद से नहीं जगी तो भीषण आंदोलन किया जाएगा और ग्रामीण के द्वारा NH 333 को जाम भी किया जायेगा। वहीं इस बैठक में लोग शामिल थे। गणेश यादव, रामचंद्र पासबान,सुधीर साब, बिनोद यादब,अमन सिंह तोमर, विजय राबत, सोनू राबत, दयानंद राबत,सौदागर साह, शिबू पांडेय, राघब सिंह, सामदेव यादब,सुमन मोदी और भी कई लोग मौजूद थे।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट