गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत में आदर्श आँगनबाड़ी केन्द्र ऊपरी सेवा केंद्र संख्या 44 सीडीपीओ बबीता कुमारी के देख-रेख में मौजूद सुपरवाइजर रानी कुमारी की मौजूदगी में साइकिल यात्रा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कि आंगनबाड़ी की कई सेविका रेणु कुमारी,शांति देबी, रीता देबी, पार्बती देबी, संजू देबी, अर्पणा कुमारी, माला देबी,मौजूद थीं। यह बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मतदान करें और मतदान जरूर करें।
इसी सब बातों के लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह निर्देश दिया गया कि आप अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभी महिलाओं को यह बताएं कि आप मतदान करने जरूर जाएं। और मतदान वह अपनी मर्जी से करें किसी के बहकावे में नहीं आए ।इस तरह से ग्रामीण में संदेश फैलाया जा रहा है। इसी दरमियान सुपरवाइजर रानी कुमारी ने वृक्षारोपण भी किया सेविकाओं के साथ और कहा कि आप लोग भी अपने केंद्र पर वृक्षारोपण करें.
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट
सेवा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
