सोनो प्रखंड के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम घोड़वा सालन मे वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार यादव के द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क ओर डिटोल साबुन का वितरण किया गया है । उन्होंने घोड़वा सालन गांव के सभी घरों में डोर टु डोर जाकर तकरीबन 250 लोगों को चार पीस मास्क एवं दो पीस डिटोल साबुन का वितरण किया । वितरण के दौरान वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार यादव कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को शौसल डिस्टेंस का अनु पालन करने एवं भोजन के पुर्व तथा समय समय पर अपने हाथों की सफाई करने की अपील की ।
संवादाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोना के छुछनरिया गांव में वार्ड सदस्य द्वारा मास्क का वितरण
