सोनो, अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के 66 वां स्थापना दिवस संगठण के जिला कार्यालय भिठरा गांव में मजदुर संघ के जिला मंत्री मदन यादव के नेतृत्व में मनाया गया । इस कार्यक्रम में ट्रक मोटिया संघ के जिला मंत्री योगेंद्र यादव सह मथुरा यादव उपस्थित हुए । जिला मंत्री योगेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय मजदूर संघ का स्थापना सन 1955 मे हुई थी । जमुई जिले में संगठन का विस्तार का शुभारंभ पिछले आठ वर्षों पूर्व सन 2012 में किया गया था । इन आठ वर्षों में हमारे संगठन से जुड़े कुल 60 हजार मजदूरों का निबंधन कराया जा चुका है , निबंधित सभी मजदूरों को प्रति माह तीन हजार से लेकर छ: हजार रुपए तक सरकारी लाभ मुहैया कराया जा रहा है ।
विज्ञापन
मजदूर संघ के जिला मंत्री मदन यादव ने कहा कि मजदूरों की हित के लिए मे लगातार प्रयासरत हुं, ओर मजदूरों की उचित मांग को लेकर मै हमेशा सरकार से लडता आ रहा हुं । इस दौरान पिछले क्ई वर्षों पूर्व से लगातार जमुई जिले में पड़ने वाले सुखाड़ को लेकर गहण विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि मजदूरों द्वारा बैंको से लिये गये केसीसी कर्ज माफी को लेकर सरकार को अवगत कराया जाय , ताकि कर्ज के बोझ तले दबे कुचले ग्रामीण मजदूर राहत की सांस ले सके । इस अवशर पर ट्रक मोटिया संघ के जिला मंत्री योगेंद्र यादव की उपस्थिति में सैकड़ों मजदूरों ने संगठण मे अपना नाम दर्ज कराया ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो, अखिल भारतिय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ का 66 वां स्थापना दिवस मनाया गया
