जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत स्थित इंटवा गांव के समीप बहने वाली गोंती नदी में लंबा और मोटा एक विशाल घड़ियाल दिखाई देने के बाद ग्रामीणों मे भय का माहौल उत्पन्न हो गई है । इंटवा गांव निवासी भागिरथ रविदास ने बताया कि उक्त नदी के घाट पर प्रति दिन सुबह होते ही इस गांव के सभी महिलाएं , पुरुष तथा बच्चे शौचादि एवं स्नानादि करने गए थे , तभी अचानक उक्त घाट के समीप बड़े-बड़े झाड़ियों के बीच छुपा तकरीबन 10 फीट लंबा घड़ियाल को ग्रामीणों ने देखा ।
विज्ञापन
घड़ियाल को देखते ही ग्रामीण काफी भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग बटिया स्थित वन कर्मियों को दी गई । सुचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त घड़ियाल की खोजबीन शुरू की गई , लेकिन नदी के किनारे लगे बड़े बड़े झाड़ियों के बीच छुपा घड़ियाल को खोज पाने मे असमर्थ रहे । बताते चलें कि सैकड़ों की जन संख्या में निवास करने वाले महादलित परिवार के इंटवा गांव मे ना कुंआ है ओर ना ही चापाकल , जिस कारण गांव के सभी महिलाएं ओर पुरुष तथा बच्चे इसी नदी में स्नान आदि करते हैं ।
देखें वीडियो
लेकिन इस विशाल घड़ियाल को देखे जाने पर अब इस गांव के ग्रामीणों के बीच शौच एवं स्नानादि के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है । साथ ही इस घड़ियाल के द्वारा इन ग्रामीणों पर कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है । लिहाजा ग्रामीणों ने इस घड़ियाल को कब्जे में करने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट