सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत औरेया गांव के समीप स्थित बरनार नदी के घाट से बालु माफियाओं के द्वारा पिछले कई दिनों पूर्व से लगातार लाखों रुपए मुल्य की बालु अवैध रूप से उत्खनन करना जारी है । सुत्र बताते हैं कि औरेया गांव के समीप बरनार नदी पर इन माफियाओं के द्वारा बालु की निकासी के लिए दो घाट बनाया गया है , इन दोनो घाटों पर रात्रि 10 बजे से सुबह 08 बजे तक बिना किसी भय के अवैध रूप से उत्खनन कर दर्जनों ट्रेक्टर पर बालु लोड कर निकासी करते हुए, मालामाल होते जा रहे है ,वहीं खनन विभाग को प्रति दिन लाखों रुपए की हानि हो रही है ।
देखें वीडियो
बताते चलें कि बिहार सरकार के द्वारा सोनो प्रखंड छेत्रों में बालु की निकासी पर पुरी तरह प्रतिबंध लगा दी गई है , लेकिन बालु माफियाओं ने सरकार के द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध को ताक पर रखकर खुलेआम अवैध उत्खनन कर बालु की निकासी कर चांदी काट रहे हैं । बताते चलें कि प्रतिबंधित बालु की निकासी से जहां खनन विभाग को प्रति दिन लाखों रुपए की हानि हो रही है,वहीं ना सिर्फ बरनार नदी के खोखला होने से जल सतर काफी निचे होते जा रहा है ,बल्कि पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)