जमुई, सोनो प्रखंड के परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भावी विधायक प्रत्याशी सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ता रामाकांत पासवान जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया. केशोफरका पंचायत के केशोफरका गांव में आज जेडीएस के भावी विधायक प्रत्याशी अधिवक्ता रामाकांत पासवान जी के द्वारा अपने पार्टी का प्रचार-प्रसार जोर शोर से किया गया और उनके साथी शंकर पासवान जी प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ, हुमायूं अंसारी वरिष्ठ नेता ,अजय चंद्रवंशी जी लखीसराय जिला अध्यक्ष, कुमार रितेश जी भागलपुर जिला अध्यक्ष, पारस ताती लखीसराय जिला सचिव, भोला कुमार यादव जिला अध्यक्ष नालंदा आदि तमाम पार्टी के नेता मौजूद थे. इन सभी साथियों ने रामाकांत पासवान जी को माला पहनाकर स्वागत किया.सभी इनको मार्गदर्शन दे रहे है.
इस मौके पर केशोफरका कुंदन कुमार पासवान , हरीडीह गोपाल कुमार, चुरहेत कामदेव सिंह मीडिया कर्मी सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट