सोनो, चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत छुछनरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार यादव के द्वारा शनिवार को वार्ड नंबर चार ग्राम पिछड़ी मे निवास करने वाले कुल 200 महिला ओर पुरुषों के बीच मास्क ओर साबुन का वितरण किया गया । कोविड 19 से बचाव को लेकर किये गये प्रति व्यक्ति चार माश्क ओर दो डिटोल साबुन का वितरण के दौरान वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार यादव के द्वारा उपस्थित ग्रामीणो को माश्क का प्रयोग करने एवं साफ सफाई रहने की सलाह दी गई । साथ ही आवश्यक जरुरी पडने पर घरों से बाहर निकलते समय माश्क लगाकर अपने नाक मुंह को ढके रहने , एक दुसरों से दुरी बनाकर रहने तथा वापस लोटने के साथ ही अपने हाथों को साबुन से सफाई करने की अपील की । बताते चलें कि वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनु पालन किया गया ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो के छुछनरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में मास्क साबुन का वितरण
