सोनो, भाजपा नेता सह पूर्व मध्यरेल दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार साथ में भाजपा के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जिला कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाण्डेय ने बुधवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरामटियाना पंचायत के मटियाना गांव में ग्रामीण चन्दन कुशवाहा के नेतृत्व में दुर्गामंदिर के प्रांगण में युवाओं से मिलकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनों से अवगत कराया । श्री पोद्दार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आप जैसे युवाओं के लिए खेलो इंडिया खेलो जैसी योजना के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए 5 लाख रुपए के हिसाब से 8 वर्षों तक उन खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण हेतु खर्च करती है जो रणजी ट्राफी तक का सफर कर चुके होते हैं ।
राजेश पाण्डेय ने कहा भाजपा एक राजनितिक ही नही बल्कि राष्ट्रवादी और समाजिक कार्य करने वाली पार्टिं है उनमें से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबसे प्रमुख है।
बैठक में मुख्यरूप से चन्दन कुमार, मुकेश मंडल, बब्लु सिंह, गोलु गुप्ता,कृष्ण कुमार, मिथलेश रावत, पाण्डव रावत, रंजीत राम, सिकन्दर कुमार, संतोष यादव, डब्लु मंडल, राजा पासवान, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार , सोल्टु कुमार, रोहित कुमार, पप्पू मंडल, जितु यादव, रोहित सिंह आदि लोग मौजूद थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो के पैरा मटियानी पंचायत में भाजपा नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
