सोनो, अखिल भारतीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार को महेश्वरी गांव स्थित ई 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कंपनी कमांडेट श्री मुकेश कुमार के निर्देशन में कैम्प कमांडर श्री अमर राज के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के दौरान कैंप परिसर के अलावा महेश्वरी गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों फलदार पौधे लगाए गए । जिसमे आम , जामुन , अमरुद , कटहल , शिसम तथा अॉवला आदि शामिल हैं । वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैम्प कमांडर श्री राज ने कहा कि पौधे वायु प्रदुषण को दुर कर हमे शुद्ध हवा देती है, एवं पर्यावरण को साफ रखती है । जिस कारण वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है । उन्होंने वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पौधारोपण करने की अपील की । इस अवसर पर स्थानीय मुखिया के अलावा कई समाज सेवी एवं कैंप परिसर के सभी जवान मौजूद थे ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
Jamui Today के खबरों को अब डेलीहंट पर भी पढ़ सकते हैं.डेलीहंट पर खबरों को पाने के लिए जमुई टुडे को फॉलो करे