सोनो थाना परिसर मे बरसाती पानी का जल जमाव से तालाब का रुप अख्तियार , फरियादियों सहीत पुलिस कर्मियों को करना पड़ रहा संकट का सामना । पिछले क्ई दिनों पूर्व से लगातार जारी मुसलाधार बारिश से जहां सोनो बाजार स्थित सडक के किनारे बने नाला जाम हो गई, जिस कारण बरसात का पानी की जल जमाव से क्ई दुकानों के अंदर 02 फीट ऊंची पानी का प्रवेश कर जाने से जहां लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति भिंगकर नष्ट हो गई है। वहीं जमुई जिले के प्रमुख आदर्श थाना मे सोनो थाना परिसर मे बरसात का पानी भर जाने से तालाब का रुप अख्तियार कर लिया है , जिस कारण ना सिर्फ सोनो थाना पहुंचने वाले फरियादियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि थाना मे तैनात पुलिस कर्मियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बताते चलें कि तालाब का रुप धारण किए सोनो थाना परिसर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का खतरा काफी बढ़ गया है , ऐसे में थाना परिसर में जमा पानी की निकासी का उपाय अविलंब नहीं कराया गया तो थाना मे कार्यरत सभी पदाधिकारियों ओर कर्मियों इस मच्छरों से नहीं बच पायेंगे । ओर इसका परिणाम भी इन पुलिस कर्मियों के लिए घातक साबित हो सकता है ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)