सोनो, मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत चकाई विधाईका सावित्री देवी के सौजन्य से सोनो थाना परिसर में हाई मास्ट लाइट का आपुर्ति एवं अधिष्ठान कार्य संपन्न कराया गया है । इस हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन हो जाने से इससे उत्पन्न रौशनी का लाभ आसपास बसने वाले लोगों के अलावा रात्री समय सड़कों पर आवागमन करने वाले लोगों को हो रही कठिनाइयां अब दुर हो गई है । सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोनो थाना परिसर में इस लाइट का लगना अति आवश्यक था चुंकि बरसात के मौसम की वजह से थाना परिसर में बरसाती पानी के जल जमाव से एवं रात्री समय विधुत प्रवाह के बंद हो जाने से थाना परिसर में आवागमन करने वाले आमजनों के अलावा पदाधिकारीयों तथा जवानों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । लिहाजा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा सभी पदाधिकारियों व जवानों के द्वारा हाई मास्ट लाईट लगाए जाने पर माननिय विधाईका सावित्री देवी का आभार व्यक्त किया गया है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो थाना परिसर में हाई मास्क लाइट लगाया गया, लाइट नहीं होने से होती थी काफी परेशानी
