सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ मुंगेर श्वान दस्ते ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लोहा पंचायत के सलैया गांव में सोमवार की अपराहन मुंगेर से आए श्वान दस्ते ने, स्थानीय प्रशासन के साथ मिल अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर देसी शराब के साथ 2 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही से शराब माफियाओं में फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, जो लंबे समय से चोरी-छिपे अवैध कारोबार में संलिप्त है। वही सोनो थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार केहरी की टीम ने श्वान दस्ते के साथ आए स्कॉड के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।