सोनोथाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के नेतृत्व में विदेशी शराब पकडा गया, कयास लगाया जा रहा हैं कि चकाई क्षेत्र के रास्ते टेंपो से आ रहा था.जो जसीडीह जिला झारखंड से जमुई जिला में प्रवेश किया गया था, सोनो थाने की पुलिस ने एक काले रंग की टेंपो जिसका नंबर BR46P 4180 था. उस टेंपो से 750ml ब्लेंडर की 5 बोतल किंगफिशर 500ml 48 बोतल विदेशी शराब को पकड़ी,गई, पुलिस को देखते ही टेम्पु सवार छोड़ कर भागने की कोसिस किया. टेम्पू से शराब ले जाने वाले की पहचान संतोष कुमार पिता शंकर कुमार गुप्ता ग्राम चकाई बाजार , भरत सिंह पिता सुखदेव सिंह ग्राम घुघुलडीह, पोस्ट बरहट का निवासी बताया जा रहा है, थाना अध्यक्ष श्री पासवान ने तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इसकी बरामदगी में थानाध्यक्ष के साथ टीम ने कड़ी मेहनत की है।पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन कौन लोग शामिल है और यह शराब कहां से आया और कहा जाना था। उसे पता लगाने में पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
योगेंद्र प्रसाद कुंदन की रिपोर्ट