सोनो, पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए 35 लीटर देसी शराब जप्त किया है. सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त मिली थी,कि लौहा पंचायत के अंतर्गत सलैया गांव में अवैध जावा महुआ शराब की कारोबारी की जा रही है.
गाइडलाइन ना मानने वालों पर, जमुई के बाजार में चला CO साहब का डंडा
जानकारी प्राप्त मिलते ही कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने छापेमारी अभियान चलाकर सलैया गांव के कारु मांझी के घर से 45 लीटर देसी जावा महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा बरामद देसी शराब को सोनो थाने ले आई. शराब कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि बालू और शराब कारोबारी को बक्सा नहीं जाएगा.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट