जमुई, सोनो प्रखंड के करमटिया में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. अकेले 44 प्रतिशत सोना जमुई जिले के सोनो इलाके में है. अब ऐसे में इस बात पर मुहर लग जाने के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है। इस शानदार खबर के बाद इस इलाके के लोग खुशी से झूम रहे है। यहां के स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सिर्फ यहां के लोग नहीं बल्कि पूरा बिहार मालामाल होगा.अब जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा. अक्सर गरीब राज्य कहा जाने वाला बिहार अब जल्द मालामाल होने वाला है. दरअसल सोनो प्रखंड के करमटिया जंगल में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है. प्रहलाद जोशी ने खुलासा किया है कि सोनो के करमटिया में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. अकेले 44 प्रतिशत सोना सोनो के इलाके में है.
बिहार के जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार
बिहार के जमुई जिले के सोनो इलाकों में कहीं मौजूद गोल्ड की खदान में इतना सोना है जितना देश में और कहीं नहीं है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल ने इसी शीतकालीन सत्र में इसको लेकर केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी. उन्होंने सवाल पूछा कि कि क्या वाकई देश में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार बिहार में है? इसके जवाब में खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की पुष्टि कर दी.
अब ऐसे में इस बात पर मुहर लग जाने के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है.इस शानदार खबर के बाद इस इलाके के लोग खुशी में झूम रहे हैं. यहां के स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सिर्फ यहां के लोग नहीं बल्कि पूरा बिहार मालामाल होगा. अब जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा.
देश का 44 प्रतिशत सोना करमटिया इलाके में मिलने से इस इलाके के लोगों में खुशी है. चुरहेत गांव के सुधाकर कुमार सिंह और पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग छोटी सी उम्र से ही यह देखते आ रहे हैं कि यहां 8 किलोमीटर की परिधि में मिट्टी में चमकीले खनिज पाए जाते हैं जो सोना है।वहीं केशोफरका गांव के समाजसेवी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि यहां पहले सर्वेक्षण के लिए कोलकाता की टीम 15 साल पहले आई थी तब सोना के साथ और भी दूसरे खनिज मिलने की बात कही गई थी. अब सरकार ने जब यह कहा है कि यहां सोना का भंडार है तो खनन होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा, साथ ही बिहार और जमुई समृद्ध होगा.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन और मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट