सोनोपैरामटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव में श्री श्री 108 बजरंगबली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. बजरंगबली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का शुभ आरंभ को लेकर आयोजित कलश यात्रा में कुल 300 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया.भरतपुर से होते हुए पैरा मटिहाना पंचायत भ्रमण करते हुए औरैया घाट से जल लेकर भरतपुर बजरंगबली मंदिर स्थल तक पहुंची.सभी ने सरकार का प्रोटोकॉल का पालन करते हुए माक्स एवं दूरी बनाते हुए इस कार्य को किया गया है.
इन कन्याओं के द्वारा कई भक्ति नारे के साथ गांव के ग्रामीण भक्तिमय हो गया.इन कन्याओं को जल एवं शरबत की व्यवस्था औरैया के नवयुवक संघ के सभी सदस्यों के द्वारा किया गया था. वही इस मंदिर में बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. उक्त जानकारी देते हुए आयोजित महाराणा प्रताप दल के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि मंदिर बहुत ही पुराना है बहुत दिनों से अधूरा पड़ा पड़ा था. यह मंदिर को जिर्णोद्धार का कार्य श्री अकल यादव, पत्नि- कुसमा देवी, एवं सुपोत्र शशि कुमार जो की रक्षा मंत्रालय भारत सरकार मे कार्यरत हैं आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ.
इस मंदिर में मुर्ति दाता वीरेंद्र सिंह जमीन दाता स्वर्गीय गुलाब सिंह है.
कोरोना के दूसरे लहर के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए रोड पर उतरे DM सहित जिले के आलाधिकारी
मौके पर उपस्थित महाराणा प्रताप दल के सभी सदस्य के अलावा पूर्वी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव पैरा मटिहाना के मुखिया प्रत्याशी गोपाल मंडल ,पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अयोध्या मंडल, शिक्षक कपिल देव कुमार यादव, शिवन यादव, साधु यादव, राजेश साह, शंभु साह, बिरेंद्र सिंह, जिला सिंह, सरफराज आलम मो०आलम, सुखदेव यादव,संजय यादव,सियाराम यादव, पंचायत की सभी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि अन्य ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट