सोनो वन पदाधिकारी डीएफओ जमुई के द्वारा पृथ्वी दिवस के शुभ मौके पर सोनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेंकड़ों फलदार पौधे लगाए गए । परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉ एम एस परवाज के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल के प्रांगण से किया गया । इसके बाद नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मरियम पहाड़ी , तेरेसा टॉड़ , गन्धोनी , घोटारी , जौशफजोरा , खेखार टोला , भितवा बाड़ेडीह , टपकी , डुमरजोरा तथा नैनी पत्थर आदि गांव मे पौधारोपण किया गया है । डाक्टर एम एस परवाज ने बताया कि डीएफओ जमुई के द्वारा कुल 500 फलदार पौधे दी गई है , इन सभी पौधों को जंगली क्षेत्रों में बसने वाले लोगों के बीच वितरण करते हुए लगाया गया है । उन्होंने बताया कि पौधों से वृष्टि होती है , वृष्टि से अन्न उत्पन्न होगा , तभी हमे अन्न से भोजन मिलेगा । साथ ही पौधे लगाने से दुषित पर्यावरण को दुर कर हमे न्ई उर्जा प्राप्त होती है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं । इसके अलावा पौधों से मिलने वाली अन्य लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का अपिल ग्रामीणों से किये ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट