सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना के बढते प्रकोप के चलते लोगो मेंं भय व्याप्त है. प्रखंड में दो व्यक्ति कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद से ही लोगों मेंं हडकंप मचा हुआ है. लोग खुद ही जाकर कोरोना की जाँच करवाने में लगे हुए हैं. इसकी जांच के लिए अस्पताल कर्मचारी भी पूरी तरह से सतर्क और सुरक्षित होकर कार्य कर रहे हैं.जांच करने वाले कर्मचारी गौतम कुमार और अमित कुमार ने बताया कि जांच पूरी तरह सुरक्षित है,लोगों को निर्भीक होकर जांच करवानी चाहिए इससे लोग सुरक्षित रहेंगे.
किराना दुकानों में चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन लगभग पचास लोगों का कोरोना जाँच किया जा रहा है, अभी तक कुल दो व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव आया है. जिसमें पहला व्यक्ति केवाली गाँव के रहने वाले है, जबकि दूसरी व्यक्ति महेश्वरी गांव का हैं. दोनों व्यक्ति को होम कोरंनटाइन कर दिया गया है, और अपने घर पर ही सुरक्षित रहने का सलाह दिया गया है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड मिला दो नया कोरोना संक्रमित मरीज, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
