सोनो [ जमुई ] पिछले माह प्रखंड के डुमरी गांव में एक नावालिग के साथ दुष्कर्म धटना का अंजाम दिया था जिसके लेकर जिला से प्रदेश स्तर तक नेता परिजन से मिलकर न्याय दिलाने की भरोशा दिलाया। इसी क्रम में रविवार को बिहार सरकार के कृर्षि मंत्री प्रेम कुमार ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर दुख सुना और आश्वस्त किया कि सरकार द्बारा न्याय मिलेगें ।नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसी को वख्शा नहीं जायेगा। कानून अपना काम करता है न किसी फंसता न किसी को बचता है। पीड़ित परिवार को सरकार की जनकल्याण कारी योजना की लाभ मिलेगें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, आवास, शौचालय, पेशंन के साथ साथ अन्य सरकारी लाभ के लिए पदाधिकारी निर्देश दिए। पुलिस द्बारा त्वरित कार्रवाई के लिए मंत्री ने पुलिस बिभाग पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया । फिलहाल एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है,जल्द ही सलाखें के अंदर जायेंगे। पीड़ित परिवार से लगातार भाजपा महिला प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी कंचन देवी,जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह के आलावे ने जो पीड़िता के काम किये हैं सराहनीय योगदान दिया। इस अबसर पर सिविल एसडीओ लखीन्द्र पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ,अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह,भाजपा महिला प्रदेश के क्षैत्रीय प्रभारी कंचन देवी ,नीलम चंदबंशी, लक्ष्मी चंद्रबंशी ,नीलम कुमारीअलिजाबैथ सौरेन ,कृष्ण राम चंद्रबंशी, डब्लू चंद्रबंशी, सुभाष चंद्र चंदबंशी,मेधनाथ चंदबंशी, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।