सोनो प्रखंड अंतर्गत रजौन पंचायत के बिशनपुर गांव में बुधवार को आयोजित जदयु की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हुए । बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में चकाई सोनो बेहतर सरकार के बावजूद पिछड़ गया । क्योंकि इसकी सक्षम आवाज की उपस्थिति सदन में नहीं थी । विकास के प्रति सुचिंतित दृष्टिकोण होने से ही स्थानीय जनप्रतिनिधि वास्तविक लाभ क्षेत्र को दिला सकते हैं । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों में नजरिये का आभाव एवं दुर दृष्टि नहीं हो तथा सिर्फ लकीर का फकीर बना रहे तो वह आम जन पर बोझ के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है ।
आप सबों के साथ से अध्ययन से और पार्टी नेतृत्व के नजरिए एवं माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार की दूरदर्शिता से मैंने सीखा ओर समझा है । साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि मै अपने क्षेत्र के लिए एक सपना देखा है , एक कार्ययोजनाओं की एक सूची बनाई है,उसे साकार करने के लिए मुझे अपनी सलाहियत से भी बहुत कुछ विशिष्ट करना होगा । तभी चकाई सोनो बिहार में सबसे आगे होगा। मैं खुशनसीब हूं कि इतने साथियों का भरोसा मुझ पर है लिहाजा निश्चय ही मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा ।
विज्ञापन
मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एक स्वर में पूरा साथ देने का भरोसा दिया । जिसपर श्री सिंह ने कहा कि यही तो मेरी ऊर्जा एवं मेरी शक्ति है ,जो पूर्ण समर्पण से कार्य करने को प्रेरित करती है । मौके पर राजद के मुकेश यादव , सुरेश यादव , खीरु यादव , मोती यादव , सुभाष यादव सहित दर्जन भर से अधिक लोग पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी की उपस्थिति में जदयू का सदस्यता ग्रहण किये । साथ ही आगे उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से ही आज चकाई वासियों को पटना आने जाने के लिए बस का शुभारंभ करवाये हैं। इस अवसर पर साधु यादव , मदन साह , नरेश यादव , राजकुमार यादव , उमेश यादव , मनोज बर्णवाल , गीतानंदन सिंह तथा गुरुदयाल यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
अब जमुई टुडे की खबरों को आप डेलीहंट पर भी पढ़ सकते हैं. जमुई टुडे की खबर को डेलीहंट पर पढ़ने के लिए डेलीहंट पर सर्च करें जमुई टुडे