सोनो, भाजपा महेश्वरी मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में लाली लेवाड़ पंचायत के सौनेलटॉड़ गांव स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में माननिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रस्तुत रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया । जिसमे माननिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रस्तुत आत्म निर्भर भारत एवं स्वावलंबी भारत की ओर देश को आगे बढ़ाने में आवश्यक जन भागीदारी एवं पुरा सितंबर माह को पौषण दिवस के रूप मनाया जाना , गर्भवती महिलाओं को जरुरी पौशक एवं पोस्टिक तत्व का उपलब्ध होना , पुरे देश वासियों को पोस्टीक तत्वों का आहार लेना , भारतीय कृषि तंत्र की मजबूती एवं कोरोना काल में शिक्षकों की भुमिका पर की गई चर्चा को काफी सराहा गया । इसके अलावा 05 सितंबर 2020 को होने वाले शिक्षक दिवस की महत्ता , दो गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग कर कोरोना महामारी को हराना इत्यादि बातों को बैहद सराहा गया । मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सोनो , प्रखंड महामंत्री भरत राय , युवा मोर्चा महेश्वरी मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के अलावा मुन्ना मिस्त्री , पप्पू सिंह , कैलाश यादव , राजेंद्र सिंह , छोटेलाल मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट