सोनो, हरेक वर्ष मे क्रमस: दो बार मार्ग मास की पूर्णिमा एवं भादो मास की पूर्णिमा को हजारों की संख्या में पुजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं से भरी भीड़ वाले एकमात्र मंदिरों में भगवती ब्रह्मदेवी की मंदिर सोनो बाजार से तकरीबन दो किलोमीटर दुर बरनार नदी के उस पार जाने के लिए लोगों को इस बार भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा । क्योंकि भादो मास की पूर्णिमा के समय बरनार नदी में बरसाती पानी के भरे रहने के कारण लोगों को उस पार जाना असम्भव हो जायेगा । 12 महिने में दो बार बृहद पैमाने पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज तक किसी भी जन प्रतिनिधियों या राज नेताओं का ध्यान आकर्षित नहीं हो सका । बताते चलें कि इस मंदिर के समीप आयोजित मेले मे हजारों की तादाद में उमडने वाली जनता जनार्दनों को पुर्व की भांति इस भादो मास की पूर्णिमा को गहरे पानी के बीच गुजरना होगा , जिससे क्ई लोगों की जान जाने का खतरा पुर्व की भांति बनी हुई है । बताते चलें कि भगवती ब्रह्मदेवी की पुजा अर्चना करने पहुंचे समाज सेवी राहुल कुमार सिंह , मंदिर के पुजारी उपेंद्र पांडेय , बिनोद पांडेय , संजय पांडेय , रौशन पांडेय एवं डॉक्टर सुबोध गुप्ता सहित ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मंदिर को जाने वाली राह पर सड़क निर्माण कराने के लिए जमुई सांसद चिराग पासवान एवं स्थानीय विधायक सावित्री देवी का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। लेकिन इस दिशा में उन्होंने आज तक कोई खबर लेना भी मुनासिब नहीं समझा ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट