सोनो, सोमवार को महेश्वरी गांव स्थित 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 300 फलदार पौधे लगाए गए । कंपनी कमांडेट मुकेश कुमार के निर्देश पर कैम्प कमांडर निरिक्षक जीडी शांतनु कुमार नायक महेश्वरी के नेतृत्व में दर्जनों जवानो ने प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी के प्रांगण में आम , जामुन , कटहल , अमरुद , शीशम तथा अॉवला आदि विभिन्न प्रकार के तकरीबन 300 से अधिक फलदार पौधे लगाए ।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं जवानों को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण से संबंधित जानकारी तथा मार्गदर्शन करते हुए लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने की सलाह कैम्प कमांडर शांतनु कुमार नायक ने दी । उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मनुष्य को रहने के लिए शांत और स्वच्छ वातावरण की जरूरत है , लेकिन आये दिन बढते प्रदुषण के कारण वातावरण दुषित होते जा रहा है , इस दुषित वातावरण से निकल रही प्रदुषण से बचने के लिए हरियाली लाना अति आवश्यक है जिस कारण अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि हरियाली के साथ साथ शुद्ध हवा मिल सके , तभी आप स्वस्थ और प्रदुषण मुक्त रह सकते हैं । वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया अजय कुमार सिंह , एएसआई किसान सिंह , सब इंस्पेक्टर सुनिल कुमार के अलावा दर्जनों जवान तथा बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल थे ।
(निलैश कुमार की रिपोर्ट)