सोनो, बासुदेव साह के घर पर अखंड सीताराम धुन यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ से निष्ठा और भक्ति माहौल बना. बता दें कि अपने और शुभचिंतकों के उत्थान हेतु एक दिवसीय अखंड राम धुन महायज्ञ का आयोजन करवाया गया. सीताराम महायज्ञ प्रारंभ होते ही पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. अगल बगल क्षेत्र और गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजन के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना की. साथ ही अपने परिजनों की सुख-शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी.
अखंड सीताराम धुन यज्ञ संपन्न कराने हेतु क्षेत्र के प्रकांड विद्वान चतुरान पाडेय व दिवाकर पांडे एवं आंनदी पांडे द्वारा पूरे प्रखंड भर के कल्याण हेतु अखंड हवन का आयोजन किया गया. यज्ञमान के रुप स्वयं बासुदेव साह पत्नी के साथ पूजा अर्चना कर रहे थे. इस मौके पर बासुदेव साह, दिवाकर गुप्ता, मनोहर गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सुनील गुप्ता,राधो साह, विशेश्वर रजक,कालेश्वर शर्मा,बच्चु साह,कृष्णदेव यादव,राजेन्द्र मंडल समाज के लोग श्रद्धा भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.