सोनो प्रखंड में शुक्रवार को 8 घंटे बिजली गुल रहने की सूचना है। सोनो के पावर ग्रीड में 5MVA पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण ग्रिड के सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस का यह कार्य सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा। विद्युत कर्मचारियों ने तकनीकी कार्य को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना जरूरी काम सुबह 10 बजे से पहले निपटा ले। बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सब स्टेशन में 5MVA का पावर ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस को लेकर विशेष तकनीकी कार्य किया जाना है। इसके तहत विद्युत उपकरणों का रख – रखाव दुरुस्त किया जाएगा। जिसे लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे से 05 बजे शाम तक बिजली सेवा बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से सोनो प्रखंड के सोनो सहित इलाके के 19 पंचायतों में 08 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी। विद्युत आपूर्ति शाम 5:00 बजे के बाद बहाल की जाएगी।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट