सोनो प्रखंड मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जहां प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हैं, वहीं इस कोरोना महामारी की संकट से निपटने के लिए अब क्ई समाज सेवी भी अपनी कमर कसकर तैयार होकर ग्रामीण क्षेत्रों में उतर गये हैं । सोनो थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत श्याम पैरा गांव निवासी समाज सेवी अयोध्या मंडल शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ पैरा मटिहाना पंचायत के श्याम पैरा आदि विभिन्न गांवों में जाकर डोर टु डोर सभी के घरों में अपने निजी खर्च पर सैनिटाइजर ( छिड़काव ) का कार्य किया । श्री मंडल ने बताया कि पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न गांवों के सभी घरों को सैनिटाइज किया जायेगा,ताकि यह महामारी कोविड 19 संक्रमण को पैरा मटिहाना पंचायत के अन्य गांवों में प्रवेश करने से रोका जा सके ।
इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने समाज सेवी श्री मंडल को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया । इस मौके पर श्री मंडल के साथ अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार , शिक्षक आनंद दास के अलावा पवन शर्मा , राजु यादव , रंजीत मंडल तथा गणेश पंडित आदि लोग उपस्थित थे । बताते चलें कि सैनिटाइज छिड़काव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनु पालन किया जा रहा है।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो में कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए समाज सेवीयों ने कसी कमर , ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जा रहा सैनिटाइज
