सोनो, बिति सोमवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र के सरधोडिह गांव के समीप स्थित नव निर्मित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेक्टर की जबरदस्त टक्कर में बाइक पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव निवासी बजरंगी दास का 25 वर्षिय पुत्र ओंकार दास लखन कियारी गांव के टोला चमरटोली स्थित मामा बिरजु दास के साथ अपने हीरो होंडा बाइक से सोमवार की देर रात वापस अपने घर भरतपुर लौट रहा था , तभी अचानक सरधोडीह गांव की ओर से लखन कियारी की ओर तेज रफ्तार जा रहे अवैध रूप से बालु भरा एक लाल कलर की ट्रेक्टर की जबरदस्त टक्कर में जहां ओंकार दास की मौत मौके पर हो गई, वहीं बिरजु दास की मौत इलाज कराने ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही हो गई । इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनो पुलिस घटना सथल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर व को जप्त कर अपने साथ लेकर सोनो थाना चले गए । इस घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही सभी का रो रोकर बुरा हाल है ।
आपको बताते चलें कि सोनो समेत जमुई जिले के कई प्रखंडों में बालू माफिया पूरी तरह प्रशासन की मिलीभगत से सक्रिय हैं। बालू माफिया बेखौफ होकर स्थानीय नदी से अवैध बालू का उत्खनन जोर शोर से करने में लगे हैं। उत्खनन के बाद बालू से भरे वाहन को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बहुत ही लापरवाह और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं। जिससे इस तरह की घटनाएं होने की संभावना ज्यादा बढ जाती है। उक्त ट्रैक्टर भी औरैया गांव के समीप बरनार नदी से अवैध बालू लेकर जा रहा था।
निलेश कुमार की रिपोर्ट