सोनो प्रखंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में एंटिजन किट के द्वारा पॉजिटिव मरिजों की जांच प्रारंभ कर दी गई है । अस्पताल के फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जमुई के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जमुई के द्वारा सोनो के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमन की जांच के लिए सोनो प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि सोमवार को किये गये कोरोना पॉजिटिव की जांच के दौरान कुल 30 लोगों का जांच किया गया , जिसमें सोनो प्रखंड के 05 एवं खैरा प्रखंड के तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये । जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस वाहन के द्वारा कोरेंटाइन सेंटर गिद्धौर भेज दिया गया है । इसी प्रकार एक दिन पूर्व बिति रविवार को कुल 24 मरीजों की जांच की गई, जिसमे जांच के दौरान सोनो बाजार के एक महिला पॉजिटिव पाई गई थीं । पॉजिटिव मरिजों की जांच चकाई सदर अस्पताल से आये लैब टेक्नीशियन के रूप में गौतम दुबै के द्वारा किया जा रहा है । बताते चलें कि एंटिजन किट के द्वारा किए जा रहे जांच का रिपोर्ट केवल मात्र 30 मिनट में उपलब्ध कराई जा रही है । जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन गौतम दुबै के साथ सहायक के रूप में फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार एवं राजेश कुमार के अलावा ए० एन० एम० तथा एच० एम० शामिल थी ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट