सोनो,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में बिति रविवार से लगातार जारी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच के तिसरे दिन मंगलवार को कुल 31 लोगों का पॉजिटिव संक्रमण की जांच की गई जिसमे 08 लोग पॉजिटिव पाए गए । जांच कर रहे लैब टेक्नीशियन गौतम दुबै ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की जांच एंटीजन किट के द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है , तथा आधा घंटे के भीतर लोगों को रिपोर्ट दे दिया जाता है । उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए जा रहे हैं,उन्हें एहतियात बरतने का निर्देश देते हुए क कोरेंटाइन में भेज दिया जाता है । बताते चलें कि जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जमुई के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में पिछले तीन दिनों पूर्व से लगातार जारी कोरोना पॉजिटिव की जांच का सुचना मिलते ही जांच कराने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है । जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन गोतम दुबे के साथ फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार एवं राजेश कुमार तथा एएन एम सुनीता कुमारी एवं सुनीता कुमारी उपस्थित थी । बताते चलें कि इन तीन दिनों पुर्व से लगातार कुल 85 लोगों की जांच की गई जिसमे 17 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट