सोनो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को स्थानीय एबीवीपी कार्यालय सोनो इकाई के द्वारा झंडोत्तोलन एवं पौधारोपण किया गया । मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनो के प्रखंड संयोजक विकास कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अब युवाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ेगी । पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए देशभर में अभियान चलाएगी एवं इस काम में शिक्षकों का भी साथ लेगी । अभियान की कामयाबी के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक एक शिक्षक संस्थान की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को संगठन की स्थापना दिवस पर पूरे भारतवर्ष के अंदर एबीवीपी ने पौधारोपण , रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम किया और जल संरक्षण जागरूकता की मुहिम चलाई ।
विज्ञापन
मौके पर उपस्थित समाज सेवी राहुल कुमार ने बताया कि एबीवीपी छात्र छात्राओं के सुख दुख के साथ सदैव खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की मुहिम चलाकर उनके मन की बात के खास विषय पर्यावरण और जल संरक्षण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देगी। एबीवीपी सोनो इकाई के मीडिया प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि कालेजों के साथ दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी ग्रुप बनाकर एबीवीपी की टीम लगातार युवाओं को जोड़ने का काम करेगी एवं देश में युवाओं की मौजूदा हालात में सहभागिता , महत्ता और रोजगार की जानकारी दी जाएगी । इस अवसर पर आर एस एस सोनो के खंड कार्यवाह अभिषेक पांडे , राजा बाबू , राधे राजधानी , नीतीश कुमार तथा सूरज कुमार पांडे आदि उपस्थित थे ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)