सोनो, पिछले पांच दिनों पूर्व से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में एंटिजन किट के द्वारा किए जा रहे कोविड 19 की जांच के पांचवें दिन गुरुवार को कुल 38 व्यक्ति कोरोना की जांच कराने पहुंचे । लैब टेक्नीशियन गौतम दुबै के द्वारा किये जा रहे सभी 38 लोगों की जांच मे 06 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए । पांचवें दिन तक लगातार कुल 160 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें अब तक कुल 27 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए । मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर शशिभूषण प्रसाद ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरिजों को हॉम कयोरेंटाइन बनाकर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि अपने घरों में सबसे अलग रहकर सुरक्षित रहें । वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक जुही अल्का ने प्रति दिन निकल रहे कोविड 19 मरिजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए अस्पताल में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ओर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए । जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन गौतम दुबै के साथ सहयोगी के रूप में फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार एवं राजेश कुमार के अलावा क्ई एएन एम कर्मी शामिल थी ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो, 38 व्यक्ति की कोरोना जांच में छह पाये गए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी