जमुई,गिद्धौर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर दूसरे का फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और एक सिम बरामद किया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिधौर में सोशल मीडिया में एक फर्जी अकाउंट से गंदे कमेंट और गलत तरीके से दूसरे का फोटो अपलोड करने के मामले में 22.2.2022 को 49/22 के तहत 420 का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में गिधौर इलाके के पतसंडा गांव के एक निवासी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध बहन,माता और पिता के तस्वीरों को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था.
मामला दर्ज होने के बाद जमुई एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान आधार पर मनीष कुमार पिता महेंद्र रावत को पतसंडा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक सिम बरामद किया आरोपी उसी मोबाइल और सिम से फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर पीड़ित परिवार को परेशान करने का काम कर रहा था.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट